शिबानी दांडेकर के हुए फरहान अख्तर, जानिए और किसे मिला उसका ‘हमसफ़र’
Bollywood Feature & Reviews

शिबानी दांडेकर के हुए फरहान अख्तर, जानिए और किसे मिला उसका ‘हमसफ़र’

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Marriage-Filmynism

सेलिबेटीज की शादियों का इंतजार बाॅलीवुड व टीवी कलाकारों के अलावा उनके लाखों फैंस को भी रहता है। पिछले एक साल में कई सितारों की ‘दुनिया रंगीन’ हुई है। कैटरीना कैफ व विकी कौशल हों या मौनी राॅय और सूरज नांबियार, अंकिता लोखंडे व विकी जैन की शादी हो या करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी, फैंस को इनके ऑफिशियली एक होने का अरसे से इंतजार था। हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी की है, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

हर्षिता सकवाया, जयपुर।
बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। करीबी दोस्तों और परिजनों के बीच दोनों ने पहले से लिखा संकल्प पढ़ा, जिसमें एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। इस कपल की शादी के लिए सजावट काफी सिंपल और सोबर की गई थी। बता दें कि फरहान की यह दूसरी शादी है। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

इससे पहले 2021 में लॉकडाउन के बाद कई सितारों ने अपनी लाइफ को लेकर बड़ा फैसला लिया और वे शादी के बंधन में बंध गए। इस लिस्ट में सबसे उपर है मोस्ट अवेटेड कैटरीना कैफ व विक्की कौशल की शादी। कैट व विक्की से लेकर दीया मिर्जा, यामी गौतम जैसी सिलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal (File)

टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से 27 जनवरी को शादी की थी। बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने बंगाली और मलयालम दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की है, क्योंकि, मौनी राॅय बंगाली और सूरज एक मलयाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में दोनों रीतियों से शादी की है। कपल अपने-अपने कल्चर के हिसाब से शादी करना चाहते थे। कोरोना महामारी की वजह से इस शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया था।

एक्ट्रेस मोनी रॉय के बाद टीवी की मशूहर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ साथ फेरे लिए थे। सूत्रों के मुताबिक करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी गुजराती स्टाइल में की है, क्योंकि वह गुजरात राज्य से ताल्लुक रखती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों की शादी में गुजराती और दक्षिण भारतीय रस्मों को देखा गया।

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने भी अपने बाॅयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की। अंकिता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अंकिता ने अपनी शादी में हेवी लहंगा पहना था। अंकिता की संगीत सेरेमनी में कंगना रनौत से लेकर एकता कपूर तक पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *