बॉलीवुड फिल्ममेकर पार्थ घोष की अगली फिल्म दोस्ती जिंदाबाद का शानदार फर्स्ट लुक पोस्टर मुंबई में लॉन्च किया गया है. फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार जल्द ही रिलीज होगा. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म यूथ बेस्ड और यूथ इंटरेस्ट की होगी, जिसकी कहानी आशीष मेहश्वरी ने लिखी है और पार्थो घोष इसे निर्देशन किया है. इसकी शूटिंग लखनऊ में की गई, इस फिल्म को 18 अक्टूबर को पूरे देश में रिलीज किया जाएगा.
पोस्टर लॉन्च के अवसर पर फिल्म के स्टार कास्ट और निर्माता और डिस्टिब्यूटर उपस्थित थे. अभिनेता देव शर्मा, राहुल चैधरी, अब्बास खान, निर्माता आशीष माहेश्वरी और डिस्टिब्यूटर शकील हाशमी ने इसे श्रेया सिनेविशन के बैनर तले लांच किया. दोस्ती जिंदाबाद एक कॉमेडी और सस्पेंस फिल्म हैं. इस फिल्म में देव शर्मा, राहुल चैधरी, अब्बास खान, साक्षी मांगो और अपूर्वा नैन मुख्य किरदारों में हैं.
निर्माता आशीष माहेश्वरी ने बताया कि इस फिल्म की कहानी हर एक इंसान के साथ आमतौर पर होते हैं और ऐसे कहानी को लेकर एक फिल्म बनाना चाहिए, तभी इस फिल्म का टाइटल हमने तय किया दोस्ती जिंदाबाद. इस फिल्म की निर्देशन के लिए मशहूर निर्देशक पार्थो घोष से बात की, उन्होंने कहानी सुनकर तुरंत हाँ कर दिया. माहेश्वरी ने आगे बताया कि सिनेमा प्रेमियों के लिए एक फिल्म में तीन फिल्म की देखना को मिलेगा. इस अवसर पर डिस्टिब्यूटर शकील हाशमी ने बताया कि दर्शोको को इस फिल्म को देखते समय ऐसा लगेगा कि उनकी अपनी जिंदगी के कहानी पर्दे पर चल रही हैं. फिल्म के गाने भी लोगो को पसंद आएगा. शकील ने बताया कि इस फिल्म में बचपन में तीन दोस्तो के बीच याराना को दिखाया गया, उसके बाद तीनों दोस्त अलग अलग प्रोफेशन में चले जाते हैं और यहाँ से फिल्म की कहानी अदभुत रूप लेती हैं जिसे देखने के बाद दर्शोको को बहुत मजा आएगा. फिल्म में देव शर्मा, साक्षी मैगो, अब्बास खान, सबीहा अट्टरवाला, राहुल चैधरी, अपूर्वा नैन, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, किरण कुमार, राजीव निगम, एहसान खान और श्रद्धा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. म्यूजिक सचिन आंनद और बिस्वजीत भट्टाचार्य ने दिया है. एक्शन नागर पठानिया, कोरियोग्राफी जोजो खान और डीओपी अकरम खान का है.
Bhojpuri
First Look & Poster
18 अक्टूबर को पर्दे पर दिखेगा ‘दोस्ती जिंदाबाद’ का रंग
- by filmynism
- August 27, 2019
- 0 Comments
- 187 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022