अभिनेता विनोद यादव की बहुप्रीतिक्षत भोजपुरी फिल्म ‘गुंडा’ का रिलीज डेट आउट हो गया है. फिल्म ‘गुंडा’ 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. क्राइम बेस्ड स्टोरी वाली इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके बाद फिल्म के निर्माता सिकंदर खान और निर्देशक इकबाल बख्श को फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गई है.
इकबाल बख्श ने बताया कि फिल्म क्राइम थ्रिलर जरूर है, लेकिन इसकी कहानी के कई आयामों वाली है, जो फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पता चलेगा. हमने फिल्म को पूरी तरह से कमर्सियल तरीके से बनाया है. इस फिल्म की मेकिंग में हमने उन्नत तकनीक के साथ कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्म को व्यापक बनाती है. फिल्म की कहानी ऐसी है कि दर्शक इससे आसानी से जुड़ पायेंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म में विनोद यादव और अंजना सिंह की केमेस्ट्री खूब जंच रही हैं. उनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को भी पसंद आने वाली है. फिल्म बेहद अच्छी बनी है. उम्मीद है सबों को बेहद पसंद आने वाली है. सिकंदर खान गुंजन पंत, सुशील सिंह और अयाज खान भी अहम् किरदार में हैं.
Bhojpuri
First Look & Poster
अंजना के साथ छह सितंबर को ‘गुंडई’ दिखाएंगे विनोद
- by filmynism
- August 27, 2019
- 0 Comments
- 11 Views

Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022