अपनी अपकमिंग फिल्म “मरदानी 2″के प्रचार के एक हिस्से के रूप में देश के कई कॉलेजों का दौरा करेंगी, जिसके तहत रानी विद्यार्थियों संघ देश में बाल अपराध की संख्या पर चर्चा करेंगी. आपको बता दें कि रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म “मरदानी 2” शोषण और बलात्कार जैसे घिनौने अपराध की एक कहानी है. बीते दिनों फिल्म को लेकर काफी विवाद हो गए थे पर अब मामला पूरी तरह से शांत है.
खासतौर पर यह फिल्म राजस्थान के कोटा की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है. जहां एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने इस बात को साझा किया कि कॉलेज के बच्चे उम्र को देखते हुए उनके खिलाफ इस अपराध को लेकर बेहद संवेदनशील है और परिवारों में भी इसे लेकर डर की भावना बढ़ती जा रही है,क्योंकि हम सभी अपने बच्चों की रक्षा और उन्हें एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं.मैं अपने अभियान के माध्यम से जितना संभव हो सके अधिक से अधिक विद्यार्थियों से जुड़ने का प्रयास करूंगी और इसके प्रति जागरूकता लाना चाहूंगी. रानी महिला विकास सेल के सदस्यों के साथ भी मुलाकात करना चाहती हैं, ताकि छात्राओं के लिए कॉलेज को एक सुरक्षित बनाने के लिए उनके द्वारा लिए गए कदमों को समझ सके.
Bollywood
Feature & Reviews
‘मरदानी 2’ के प्रमोशन पर कॉलेजों में ‘चर्चा’ करेंगी रानी
- by filmynism
- November 27, 2019
- 0 Comments
- 132 Views