इन दिनों वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म “कुली नंबर वन” की शूटिंग जोरों शोरों से कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी, लेकिन बताया गया है कि फिल्म के कुछ स्टंट सीन को शूट करते वक्त एक हादसा होते होते टला है. पुणे में शूटिंग के दौरान वरुण एक चट्टान पर स्टंट सीन कर रहे थे, उन्होंने इसके लिए काफी रिहर्सल भी की थी. पर स्टंट के दौरान कार का दरवाजा जाम हो गया जिस कारण वरुण कार में फंसे रहे. बाद में काफी कोशिशों के बाद उन्हें स्वस्थ तरीके से कार से बाहर निकाला गया. हालांकि इससे पहले भी “कुली नंबर वन” के सेट पर वरुण के साथ ढेरों ऐसे हादसे होते रहे हैं, लेकिन वरुण पूरी तरह स्वस्थ है और फिल्म के आगे की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि वरुण धवन की यह फिल्म “कुली नंबर वन” की रीमेक है, जो अगले साल मई में रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान के साथ परेश रावल, शिखा तलसानिया और जॉनी लीवर की नजर आएंगे.
“कुली नंबर वन” साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर फिल्म की रीमेक है, जिसे डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. वैसे अगर वरुण की फिल्मी कैरियर की बात करें तो उनके करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ जा रहा है. उन्होंने अब तक 14 फिल्में की है, जिनमें से केवल दो ही फिल्में फ्लॉप हुई है. अब देखना यह है कि कुली नंबर वन में धवन अपने फैंस को कुली के अंदाज में कैसे लुभाते हैं.
Bollywood
NewsAbtak
सेट पर कार में फंसे वरुण धवन, बचाई गई जान
- by filmynism
- November 27, 2019
- 0 Comments
- 157 Views