बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनने जा रहा है। 2005 में आई यशराज फिल्म्स के बैनर तले बंटी और बबली एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। अब इसी फिल्म का सीक्वल एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस शरवरी नज़र आयगें।
अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म बंटी और बबली फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी। फिल्म में अभिषेक और रानी दोनों ही ठग होते है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से पहले सैफ अली खान को यह ऑफर किया गया था लेकिन सेकंड लीड के कारण उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। बता दें की बंटी और बबली 2 को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और वरुण शर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।