बॉलीवुड के वयोवृद्ध अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू का 92 वर्ष की आयु में मंगलवार की देर शाम मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. श्रीराम लागू अधिक उम्र होने के कारण कई तरह के रोगों से पीड़ित थे. उन्होंने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली.
पिएम नरेंद्र मोदी ने भी श्रीराम लागू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘डॉ. श्रीराम लागू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने सालों तक अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा। उनके प्रशंसकों के साथ मेरी सांत्वना है।’
जहाँ उनके निधन से पूरा हिंदी फिल्म जगत स्तब्ध है वही दूसरी तरफ अभिनेता अशोक सर्राफ व राज्य कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने गहरा दुख प्रकट किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्रीराम लागू के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया- सदी के महान कलाकार श्रीराम लागू जी को मेरी तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि। हमने एक बहुमुखी व्यक्तित्व को खो दिया। एक अद्वितीय रंगमंच अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाया और प्रभाव पैदा किया।
डॉ. श्रीराम लागू स्वयं ईएनटी सर्जन थे. उन्होंने सौ से ज्यादा फिल्मों में बुर्जुग किरदारों को जीवंत किया. वह मराठी रंगमंच पर भी सक्रिय रहे.