पटना की खूबसूरत माॅडल गीतालि सिंह उर्फ आयशा सिंह राजपूत को पटना में आयोजित एक फैशन शो के दौरान मिस फोटोजेनिक, मिस ब्यूटीफुल आई तथा मिस ब्यूटी विद ब्रेन के खिताब से नवाजा गया. रंगारंग समारोह में गीतालि को तीन-तीन अवार्ड से सम्मानित कर चमचमाता क्राउन पहनाया गया. बता दें कि गीतालि अभी पढ़ाई कर रही हैं, साथ ही कई Print Shoot भी करवा चुकी हैं. कई ब्रांड का प्रोमोशन भी कर रही हैं. गीतालि का मां सुधा सिंह राठौड़ राष्ट्रीय महिला सेना की अध्यक्ष हैं. गीतालि ने कहा कि मेरी मां का मुझे हर पल सपोर्ट रहता है और आज मैं जो कुछ भी हूं, मां की बदौलत ही हूं.
होटल पनाश में रविवार को आयोजित मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 के ग्रैंड फैशन में रैंप पर प्योर बिहारी लुक का जलवा दिखा. कार्यक्रम के दौरान जजेज के सामने बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आईं प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया. बता दें इस मेगा शो का आयोजन बिहारी ब्रांड के रूप में प्रख्यात फैशन व माॅडलिंग के यंग ब्रांड नीतीश चंद्रा व उनकी पत्नी शारदा चंदा की संस्था नारी नीति की ओर से किया गया था.
गीतालि अभी पढ़ाई कर रही हैं, साथ ही कई Print Shoot भी करवा चुकी हैं. कई ब्रांड का प्रोमोशन भी कर रही हैं. गीतालि का मां सुधा सिंह राठौड़ राष्ट्रीय महिला सेना की अध्यक्ष हैं. गीतालि ने कहा कि मेरी मां का मुझे हर पल सपोर्ट रहता है और आज मैं जो कुछ भी हूं, मां की बदौलत ही हूं.
इस फैशन शो के आयोजन के साथ ही बिहार की नारी शक्ति को भी सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद ब्रांड एनसी नीतीश चंद्रा ने कहा कि इस शो का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाना है. बिहार जो किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है, इस फैशन शो के जरिए लड़कियों और महिलाओं ने ये साबित किया है कि फैशन के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं. इससे पहले समारोह की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर और बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर करने वाले कई लोगों को बिहार ग्लोबल एक्सीलेंस अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया.
आराधना मिस ग्लोबल बिहार तो शिवानी मिसेज ग्लोबल बिहार चुनी गईं. इस कार्यक्रम में फैशन शो के तीन राउंड रखे गए थे, जिसमें पहला राउंड ट्रेडिशनल राउंड था, जिसमें मॉडल्स ने साड़ी में रैंप वॉक किया. वहीं दूसरे व तीसरे राउंड में कैजुअल व गाउन का बोलबाला रहा. फैशन शो के आयोजक सह फैशन डिजायनर नीतीश चंद्रा ने कहा कि यह मंच उन महिलाओं के लिए है जो शादी के बाद सपने देखना बंद कर देती हैं, मगर इस तरह के आयोजन से उन्हें अपने सपने को पूरा करने का मौका मिलता है.