क्रिसमस पर कपूर परिवार हर साल होने वाले क्रिसमस लंच के लिए इकट्ठा हुए। लंच पर जहां करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ दिखीं तो रणबीर भी आलिया भट्ट के साथ फैमिली ऑकेजन में शामिल हुए।
वैसे आलिया भट्ट को पहले भी नीतू और ऋषि के साथ तस्वीरों में देखा जा चुका है, लेकिन इस बार वह पूरे परिवार के साथ दिखीं। रणबीर के पैरंट्स आलिया को काफी पसंद करते हैं और आलिया के पैरंट्स भी रणबीर को लाइक करते हैं।
फैमिली लंच में अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ले जाना जहां पहला इशारा था तो वहीं करिश्मा की इंस्टाग्राम तस्वीर इसका दूसरा सबूत थी। इस पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स तो यह भी लिख रहे हैं कि आलिया को रणबीर अपने पूरे परिवार से मिलवाने ले गए।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा। धर्मा प्रोडक्शन की यह बिग बजट फिल्म तीन भागों में रिलीज की जाएगी।