अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गुड न्यूज’ एक कम्प्लीट इंटरटेनमेंट धमाल फिल्म है. वैसे ये फिल्म में बारे में कहें तो 2019 की विदाई ‘गुड न्यूज’ के साथ हो रही है.
‘गुड न्यूज’ एंटरटेनमेंट की कमप्लीट डोज है, जिसमें कॉमेडी के साथ ही बेहतरीन एक्टिंग का भी कॉकटेल है. ‘गुड न्यूज’ के डायरेक्टर ने फिल्म को कहीं भी बोरिंग नहीं होने दिया है.
इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा की है जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं. दोनों पर फैमिली का प्रेशर तो है ही साथ ही दोनों की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रेग्नेंट ना हो पाना उन्हें परेशान भी कर रहा है. ऐसे में दीप्ति और वरुण को घरवालों से ही IVF (In-Vitro Fertilisation) के जरिए बच्चे पैदा करने की सलाह दी जाती है.
वरुण और दीप्ति IVF के जरिए बच्चा पाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं और वहीं पर उनका मिक्सअप दूसरे बत्रा कपल यानी हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी) के साथ हो जाता है. अब इन चारों का क्या होगा और इनके बच्चों का क्या होगा यही देखने वाली बात है.
आईवीएफ में गड़ब़ड़ी जैसा विषय पहली बार स्क्रीन पर नजर आया है और डायरेक्टर बहुत ही सिम्पल ढंग से कहानी कह जाते हैं. इसमें बढ़िया जोक्स और डायलॉग हैं, जो आपको खूब हंसाते हैं. फिल्म का म्यूजिक भी आपको बिल्कुल सही जगह जाकर हिट करना है और स्क्रीनप्ले को और बेहतर बनाता है.