इमोशन और लव से भरा है हिना खान और प्रियांक का ये गाना
New Album & Songs Trending Videos

इमोशन और लव से भरा है हिना खान और प्रियांक का ये गाना

पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन के कंटेस्टेंट्स हिना खान और प्रियांक शर्मा म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह गाना एक ऐसे कपल पर आधारित है, जो पिछले जन्म में जाति और धर्म के बंधन की वजह से एक नहीं हो पाए थे। इसके बाद इस जन्म में दोनों की एक बार फिर मुलाकात होती है, जो दिलचस्प मोड़ पर खत्म हो जाती है। इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा।

इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि म्यूजिक असद खान ने दिया है और लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X