नेहा कक्कर की शादी को लेकर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में बवाल मचा है. शादी की अटकलों को आदित्य के पिता वो अपने ज़माने के सुपर स्टार सिंगर उदित नारायण ने और भी हवा दे दी है. जी हाँ, उन्होंने कहा कि “नेहा कक्कड़ बड़ी ही प्यारी लड़की है. वह बहुत खूबसूरत गाने गाती हैं. नेहा मुझे बहुत पसंद भी हैं. मुझे ही नहीं बल्कि लोगों को भी अच्छी लगती हैं. मैं वाकई उन्हें लाइक करता हूं, उन्होंने अपने लिए बहुत अच्छा नाम बनाया है। मैं भी उनके गाने सुनता रहता हूं.
Trending Videos
नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी की खबरों पर मुस्कुराते हुए कहा, YES!
- by filmynism
- January 22, 2020
- 0 Comments
- 210 Views
