गाना ‘किसी की याद में’ हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. ‘किसी की याद में’ गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. म्यूजिक एल्बम के माध्यम से दिखाया गया है कि निजी जीवन में प्यार और दर्द लोगों के दिल पर क्या असर करता है.
इस एल्बम की शूटिंग मुंबई के कई क्षेत्रों में कई गई है. अनुशील चक्रवर्ती से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनका दूसरा म्यूजिक एल्बम है, पर यह पहले एल्बम से बिल्कुल अलग है. इसमें उन्हें अभिनय की बारीकियां सीखने का काफी मौका मिला है.
अनुशील ने अक्षय कुमार इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप मुंबई 2011 में सिल्वर मेडलिस्ट का खिताब जीता है. अनुशील ने चौथे चरण तक ब्लैक बेल्ट का प्रशिक्षण भी पूरा किया है. वह कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे का प्रदर्शन कर चुके हैं. थाईलैंड, यूएसए, सिंगापुर, चीन आदि शहरों में ये कराटे का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2015 में मिस्टर अंडमान का खिताब भी वह जीत चुके हैं.