सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड हुए बिग बॉस
Television Telly News

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड हुए बिग बॉस

इस बार के सीजन में पुरे दौरान कॉन्ट्रोवर्सी जारी रही और शो के आखरी आखरी तक ये जारी है. दरअसल हाल के एपिसोड में आसिम कई बार कह चुके हैं कि शो एक शख्स के तरफ बायस्ड है. ऐसा कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला की ज्यादा तरफदारी कर रहे हैं.

हालांकि शो के बाहर भी मेकर्स का ये रवैया आसिम के फैन्स को भी पसंद नहीं आ रहा है. हाल ही में ट्वीटर पर एक आसिम के एक फैन एकाउंट ने एक चैट वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें ये आरोप लगाया गया कि कॉलर को सवाल सिद्धार्थ से पूछना था और क्योंकि वो सवाल सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ था इसलिए उस सवाल को सिद्धार्थ की जगह आसिम से पूछने के लिए कहा गया.

आसिम के फैन अकांउट ने कॉलर ऑफ द वीक के भाई की चैट को ट्विटर पर लीक कर दिया है. लीक चैट के मुताबिक, कॉलर सवाल तो सिद्धार्थ से पूछना चाहती थी लेकिन मेकर्स ने ऐसा होने नहीं दिया. फिर कॉलर ने सवाल सिद्धार्थ की जगह आसिम रियाज से पूछा. कॉलर के भाई के मुताबिक मेकर्स ने ऐसा होने नहीं दिया. जैसे ही ये चैट लीक हुई हा तब से आसिम के फैंस बिग बॉस पर जमकर बरस रहे हैं.

https://twitter.com/TanviBajaj6/status/1226376085140463616

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X