शास्वत फिल्म्स और फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के सहयोग से आने वाली शार्ट फिल्म ‘तुम बहुत खूबसूरत हो’ की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में संपन्न हो गयी. सोशल मैसेज के साथ एक काफी एंटरटेनिंग ड्रामे के ताने-बाने में बुनी गयी यह फिल्म जल्द ही ओटीटी के जरिये दर्शकों के सामने होगी. ईशा पांडेय, ऋषिकेश इंग्ले, नैंसी सेठ, अंकित कौशिक और बेबी श्रीशा के अभिनय से सजी यह फिल्म समाज की एक खास विकृति पर करारा प्रहार करती है.
फिल्म के लेखक-निर्देशक गौरव इससे पहले भी ऐसे जरूरी और संवेदनशील मुद्दों को अपनी फिल्मों के जरिये उठाते रहे हैं. आठ शार्ट फिल्म्स और कई म्यूजिक वीडिओज़ का निर्देशन कर चुके गौरव की पिछली फिल्म कककक किरण और खूब लड़ी मर्दानी कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के मंच पर सम्मानित होने के साथ-साथ दर्शको में भी खासी चर्चित रही थी. इस फिल्म की बात चलने पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स शास्वत फिल्म्स के विक्रांत शाही, मयूर मुलम और फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के सुंदरम श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी कहानियां आज के समाज की एक बड़ी जरुरत है जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करे कि दुनिया को खूबसूरत बनाये रखने के लिए आज इंसान को कैसे खुद की सोच बदलने की आवश्यकता है. जब पहली बार इस फिल्म की कहानी उनके सामने आयी तभी उन्होंने इस विषय को सबके सामने लाने का तय कर लिया था.
फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए बॉलीवुड के कई उम्दा तकनीशियनों और क्रिएटिव लोगों ने अपना सहयोग दिया है. जिनमें डीओपी अभिषेक शर्मा के साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम से आकाश त्यागी, अंशुमन पांडेय, प्रवीण सोनवणे, कुंतल प्रकाश राणा, श्वेता यादव, रेनू यादव और रमेश पांडा जैसे लोग शामिल हैं. फिल्म जल्द ही देश और विदेश में फिल्म फेस्टिवल्स और ओटीटी के जरिये लोगों के बीच होगी.