भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप पेड हीरोइनों की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) शामिल हैं. इन दिनों रानी चटर्जी का एक बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रानी चटर्जी के इस वीडियो में अपनी ही एक दोस्त को लूट लेती हैं और उनके सारे पैसे छीन लेती हैं. रानी चटर्जी का यह वीडियो छत पर है और उनके भोजपुरी फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘जहां भी दोस्त मिले लूट लो..’ इस तरह रानी चटर्जी ने यह वीडियो मस्ती के मूड में बनाया है. रानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दरअसल रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. इसके साथ ही रानी चटर्जी भोजपुरी की ऐसी अदाकारा हैं जिन्हें उनकी बेबाकी की वजह से भी पहचाना जाता है. किसी वक़्त में रानी चटर्जी का नाम पवन सिंह से भी जुड़ा रहा था. वहीँ आने वाली फिल्मों में ‘लेडी सिंघम’ भी शामिल है, जिसमें वह दबंग पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं.