कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में फैल रहा है. इस बीमारी का खौफ इस कदर छाया है कि देश में कई जगहों पर लोगों की आवाजाही तक को पूरी तरह रोक दिया गया है. इस बीमारी से देश में अब तक 3 लोगों की जान भी जा चुकी है.
हाल ही में बॉलीवुड सिंगर अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इस समय मेडिकल टीम की देखभाल में रखा गया है. अनूप जलोटा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह हाल ही में लंदन से मुंबई वापस लौटे हैं.
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि, “मैं बीएमसी द्वारा 60 से ज्यादा उम्र के यात्रियों को दिए जा रहे मेडिकल केयर से खौफ में हूं. जैसे ही मैंने लंदन से मुबंई लैंड किया, वैसे ही मुझे होटल मिराज ले जाया गया. मेरी जांच के लिए डॉक्टर्स की एक टीम को भेजी गई.”
दरअसल देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 125 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि तीन की की मौत हुई है.