आपको घर में रहने में परेशानी है और कैटरीना संभाल रहीं चूल्हा-चौका
Bollywood Celebrities

आपको घर में रहने में परेशानी है और कैटरीना संभाल रहीं चूल्हा-चौका

Katrina Kaif Washed Utensils

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से हर कोई परेशान है, डरा हुआ है। देश-दुनिया में भय का माहौल कायम हो गया है। भारत में भी लाॅकडाउन (Lockdown) हो गया है, फिर भी लोग घर से निकल रहे हैं। बाॅलीवुड स्टार से सबको सबक लेना चाहिए। बाॅलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) में घर का कामकाज कर रही हैं, घर का बर्तन तक साफ कर रही हैं।

लाॅकडाउन (Lockdown) के कारण पूरा देश जैसे थम सा गया है। बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते वह अभी सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) में हैं और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। कोविड-19 (COVID19) इतनी तेजी से फैल रहा है कि पूरा बॉलीवुड घबराया हुआ है। कैट ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बर्तन साफ करती नजर आ रही हैं। अपने फैंस से वे बता रही हैं कि हाउस हेल्प को कोरोना वायरस के दौरान छुट्टी दे दी है और अब वह खुद बर्तन साफ कर रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना बर्तन साफ करने का तरीका बताती नजर आ रही हैं। और कहती दिखाई दे रही हैं कि कोरोना वायरस (Coronavirus) इतनी तेजी से फैल रहा है तो हम जिस तरह घर में रह रहे हैं, ऐसे ही हाउस हेल्प को भी अपने घर में रहना चाहिए। घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
बता दें कि सोमवार शाम तक पूरे विश्व में कोरोना कोविड19 से मरने वालों की संख्सा साढे पंद्रह हजार तक पहुंच गई है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस (Social Distance) ही एकमात्र उपाय लग रहा है। सरकार के बार बार मना करने के बावजूद लोग सड़क पर उतर ही आ रहे हैं। पंजाब व महाराष्ट में तो curfew लगा दिया गया है।

https://www.instagram.com/p/B-FEZmEBq73/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X