कोरोना वायरस के कारण देश और दुनिया के कई इलाके लॉक डाउन कर दिए गए हैं. ऐसे हर नागरिक अपने घर में वक़्त बिताने के लिए मज़बूर है हालांकि इस लिस्ट में सितारें भी शामिल है. बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियां भी इन दिनों कोरोना वायरस के चलते आइसोलेशन में हैं. जिम, मॉल, मल्टीपेल्स आदि सब बंद होने के बाद लोगों को घर में रहकर ही अपना दिन बीताना पड़ रहा है.
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सारा ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो घर में ही आइसोलेशन में हैं और घर पर ही एक्सरसाइज कर रही हैं.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि वह जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रही हैं. इस वीडियो पर लोग काफी कॉमेंट कर रहे हैं. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
सारा ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करती हूं. इसी बीच फिटनेस और मोटिवेशन को भी जरूर फॉलो करें. मैं ईमानदारी से इसे विश्वस्तर पर बनाने का आग्रह करती हूं. घर पर रहें और सुरक्षित रहें.