कोरोना महामारी पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रही है। अब तक विश्वभर में कोविड 19 (COVID19) से 28 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी से निपटने को हर कोई आगे आ रहा है। बाॅलीवुड में देशभक्त कुमार से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना (Coronavirus) प्रभावितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ की राशि दी है।
अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि इस समय हमसब को सबकुछ भूलकर सिर्फ और सिर्फ आमलोगों को बचाने के लिए सोचना चाहिए। हमसब को वह सबकुछ करना चाहिए, जिसकी जरूरत है। कोरोना (Coronavirus) प्रभावितों के लिए मैं 25 करोड़ की एक छोटी सी राशि प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Cares Fund) में जमा कर रहा हूं। क्योंकि अब एक ही काम है लोगों की जिंदगी बचानी है। जान है तो जहान है।
बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से ही लोगों की सेवा करने में आगे रहे हैं। हालांकि इनसे पहले कई बाॅलीवुड अभिनेता व टीवी कलाकार कोरोना से लड़ने को सहायता राशि दे चुके हैं, लेकिन अक्षय कुमार द्वारा दी गई राशि बड़ी राशि है। कपिल शर्मा भी 50 लाख की राशि दे चुके हैं।
बाहुबली अभिनेता प्रभास ने प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ तथा तेलंगाना व आंध्र प्रदेश सीएम राहत कोष में 50-50 लाख की राशि दी है। पवन कल्याण ने दो करोड़, रामचरण ने 70 लाख, चिरंजीवी ने एक करोड़, अभिनेता नितिन ने सीएम राहत कोष में 10 लाख, कार्तिक व शिवकुमार ने 10 लाख, रजनीकांत ने 50 लाख की राशि दी है। अभी हर किसी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।