देश भर में लॉक डाउन के बाद जहाँ हर नागरिक अपने घरों में बंद हो चूका है वहीँ फ़िल्मी सितारे भी घर पर समय बिताने के लिए मज़बूर हैं ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर सेलेब्स के काम करने वाले वीडियो (video) खूब देखे जा रहे हैं.
घर में काम करने की रेस में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भी हाथ में झाड़ू पकड़ ली है. शिल्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें शिल्पा वर्कआउट के बदले अपने गार्डन की सफाई करती हुई दिख रही है. सफाई करते हुए वीडियो के साथ शिल्पा ने अपने सभी वर्कर्स के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है.
दरअसल लॉकडाउन होने के बाद से सेलेब्स अपने घर का काम खुद करने को मजबूर हो गए हैं, क्योंकि घर में काम करने वाले नहीं आ पा रहे हैं. हालांकि इससे पहले कटरीना कैफ अपने घर में झाड़ू लगाते हुए दिखीं थी. इसके बाद अदा शर्मा ने भी घर की सफाई की और खबरों में छा गईं.
कोरोनावायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन हैं और इसी वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर पर भी उनकी सरवेंट नहीं आ पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें इन दिनों काम करना पड़ रहा है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने पूरे गार्डन की अकेले सफाई की है जिस दौरान अपनी बाई को भी मिस किया.