Salman Khan के लिए #LockDown बना बाधा, भतीजे को नहीं दे पाएंगे अंतिम विदाई
Bollywood

Salman Khan के लिए #LockDown बना बाधा, भतीजे को नहीं दे पाएंगे अंतिम विदाई

हाल ही में सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह लंबे समय से बीमार थे और दो दिन पहले ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

अब्दुल्लाह के निधन की खबर से जहाँ एक तरफ पूरा खान परिवार में मातम छाया है वहीँ इस खबर के बात बॉलीवुड में भी सन्नाटा पसर गया है. इसी बीच इस मामले से जुडी एक और खबर सामने आई है कि खान परिवार अब्दुल्लाह को सुपुर्द-ए-ख़ाक भी नहीं कर पाएगा.

(File Photo by Google Image)

हालांकि इसके बाद सलमान खान काफी अपसेट हैं, क्योंकि अब्दुल्ला उनके बहुत करीब थे. दरअसल, अब्दुल्लाह को इंदौर में दफनाया जाएगा और देश इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. इस वजह से सलमान खान इंदौर नहीं जा पाएंगे.

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक सलमान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया कि सलमान अभी अपने फार्म हाउस पर हैं. लॉकडाउन की वजह से वो शहर से बाहर ट्रेवल नहीं कर सकते. अब्दुल्लाह को उनके होमटाउन यानी इंदौर में दफनाया जाएगा। ऐसे में सलमान का परिवार बाद में अब्दुल्लाह के घर जाएगा’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X