फंस गए बादशाह! ‘Genda Phool’ पर लगा कॉपीराइट उल्लंघन का मामला
News NewsAbtak

फंस गए बादशाह! ‘Genda Phool’ पर लगा कॉपीराइट उल्लंघन का मामला

बादशाह के लेटेस्ट गाना ‘गेंदा फूल’ (Song Genda Phool), youtube पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. अब इस गाने को लेकर बवाल भी मच रहा है, दरअसल ये पूरा मामला copyright का है.

जहाँ एक तरफ बादशाह का ये बंगाली-पंजाबी फ्यूजन यूट्यूब पर तीन दिन से धांसू ट्रेंडिंग ज़ोन में है वहीँ बादशाह के इस गाने पर चोरी का आरोप लगा है के गाने कुछ बांग्ला बोल ओरिजनल फोक सॉन्ग ‘बौडो लोके’र बेटीलो’ से मिलते हैं.

दरअसल, बंगाली फोक सॉन्ग गाने के ओरिजनल राइटर ने मेकर्स पर गाने के लिरिक्स के लिए क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया है. यानी ये सीधे-सीधे कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का मामला है. इस मामले को लेकर कई लोगों ने बादशाह के इस गाने का विरोध भी किया है.

हालांकि अभी तक इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है. बादशाह के इस गाने को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं, इसके साथ जैकलीन की खूबसूरती की जमकर तारीफें हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X