बॉलीवुड के एक्टर इरफान खान की अचानक से तबीयत खराब हो जाने के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। अस्पताल से अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
हालांकि इरफान खान ने दो साल पहले ही यानी की 2018 में ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था । और बताया था कि उन्हें न्यूरो ट्यूमर नामक बीमारी है। और साथ में ये भी कहा यह समय मेरे लिए काफी चुनौती पूर्ण है। खुद से ही अपने फैंस को इतने बड़ी बात बताए थी।
आपको बता दे की इरफान खान अपने इस बीमारी कि वजह से फिल्मों से लंबे समय तक दूरी बनाई रखी थी। लेकिन इरफान खान ने कहा था कि मेरे साथ लोगों का प्यार और उनका साथ है। मै जल्द ही ठीक हो कर फिर से दर्शकों के बीच से अपनी उसी अंदाज में लौटूंगा।
और ऐसा हुआ भी इरफान खान लंदन से लौटते ही “अंग्रेजी मीडियम” कि शूटिंग करनी शुरू की। भले ही बड़े परदे पर ज्यादा कमाल नहीं के पाई लेकिन इरफान कि एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया।