बादशाहो में काम कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की अच्छी खासी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग है. हाल ही में इलियाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया.
दरअसल, इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि वह बीच और और छुट्टियों को काफी मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बीच को मिस करती हूं’. लोग उनकी इस तस्वीर पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं.इलियाना को आखिरी बार फिल्म पागलपंती में देखा गया था.
इलियाना डिक्रूज ने अपनेे फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म बर्फी से की थी. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आगामी फिल्म ‘द रेड बुल’ में अभिषेक बच्चन के साथ दिखेंगी. साथ ही परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन की‘भुज’ में भी वो एक खास किरदार निभाते नजर आएंगी.