ऋतिक रोशन के करियर की सबसे अहम फ्रेंचाइजी कृष की चौथी किस्त को लेकर एक जबरदस्त खबर आ रही है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत ‘क्रिश’ फ्रैंचाइज़ हमेशा से ही बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सफल सुपरहीरो फिल्म है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश कृष 4 में एलियन जादू को वापस लाने पर विचार कर रहे हैं। इस आइडिया को लगभग लॉक कर दिया गया है कि 17 साल बाद फ़िल्म की कहानी में जादू की वापसी होगी।
कोई मिल गया 2003 में रिलीज़ हुई थी। इसका सीक्वल कृष 2006 में आया था, जिसमें ऋतिक रोशन ने डबल रोल निभाया। रोहित मेहरा और उसका बेटा कृष जो ख़ुद भी सुपर पॉवर्स से लैस होता है। फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म कृष 3, 2013 में आयी थी। दूसरी कृष 2 कभी नहीं आयी, क्योंकि कृष को ही कृष 2 माना गया।