बॉलीवुड के सुपर खांस में शुमार आमिर ख़ान के बर्थ डे (14 मार्च) को होने वाला है ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चाओं की सरगर्मियां तेज़ हो गई है। दरअसल ये चर्चा है कि आमिर ख़ान ‘गजनी’ के सीक्वल में नज़र आ सकते हैं।
वहीं सोशल मीडिया और ट्वीटर पर आमिर के फैंस जहाँ इस हिंट से खुश है वहीँ इस खबर को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। हालांकि इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि आमिर ख़ान अपने जन्मदिन के दिन ही इस ‘गजनी 2’ की ऑफ़िशियल घोषणा कर सकते हैं।
इस सभी बातों की चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से ‘गजनी’ को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने एक फोटो शेयर की। इसमें लिखा गया है, ‘यह पोस्ट गजनी के बारे में थी, लेकिन हम भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते थे।’
वहीं सबसे खास है की इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इसका दोष गजनी को दो।’ ख़ास बात यह है कि रिलायंस एंटरनटेनमेंट ने इस पोस्ट के साथ आमिर ख़ान को भी टैग किया।