बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (इरा खान) भी अपने पापा की तरह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आइरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहती ही हैं, अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कुछ कुछ खुलासे करती रहती हैं। आइरा खान ने एक वीडियो डाला है, जो खूब वायरल (Viral on Social Media) हो रहा है। दरअसल, आइरा खान ने लोगों ने अपने नाम का सही मतलब और उच्चारण बताया है।
बता दें कि आइरा खान (Ira Khan) का नाम अब तक मीडिया में इरा खान ही लिखा और कहा जाता रहा है। इतना ही नहीं उनके दोस्त भी उन्हें इरा कहकर पुकराते हैं। इसी बात को लेकर आइरा ने वीडियो जारी कर रहा है कि उनका नाम इरा नहीं बल्कि आइरा है। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी ने वीडियो जारी कर लिखा है कि जो भी उनके नाम को सही तरीके से नहीं बुलाएगा तो वह उसपर जुर्माना भी लगाएंगी। इस वीडियो के बाद से आइरा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। आइरा का यह वीडियो उसके फ्रेंड भी खूब पसंद कर रहे हैं।
आइरा मूल रूप से हिब्रू शब्द है जिसका मतलब है पूरी तरह से विकसित और जागरूक होना होता है। बाइबिल के अनुसार यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था। सोशल मीडिया पर आइरा खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आइरा खान (Ira Khan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी वीडियो में अपने नाम का मतलब और सही उच्चारण बताया है। इस वीडियो में आइरा अपनी दोस्तों के साथ बैठी दिख रही हैं। आइरा वीडियो में कह रही हैं कि मेरा नाम लेकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। वह सभी मुझे इरा कहते हैं। अब मैंने बताने का फैसला किया है कि मेरा नाम आइरा है। जैसे आई और रा। आइरा के ऐसा कहते ही उनकी दोस्त भी हंसने लगती हैं। दरअसल, उनकी दोस्त का भी मानना है कि आइरा को ज्यादातर लोग इरा ही कहते हैं। आइरा का कहना है कि मुझे मैक्सिमम लोग इरा ही कहते हैं, जो बिल्कुल गलत है।
आइरा खान (Ira Khan) ने गलत नाम बोलने वालों पर जुर्माना लगाने की धमकी तक दे डाली है। आइरा कहती हैं कि इसके बाद अगर किसी ने मुझे इरा कहा उसे पांच हजार रुपये जमा करने होंगे, जो मैं महीने या साल के आखिर में दान कर दूंगी। हर कोई मुझे इरा कहकर बुलाता है। प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए यह आइरा है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘इरा, आई-रा। बस और कुछ नहीं।