O Teri! जय यादव ने Aamrapali Dubey से क्यों कहा-तू ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ है…
Bhojpuri First Look & Poster

O Teri! जय यादव ने Aamrapali Dubey से क्यों कहा-तू ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ है…

Amrapali Dubey and Jai Yadav in Mere Rang Me Rangne Wali-Filmynism

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे (Aamrapali Dubey) और जय यादव (Jai Yadav) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ (Mere Rang Me Rangne Wali) की डबिंग पूरी कर ली है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो गया है। इस रोमांटिक फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय ने बताया कि यह फिल्म सेंसर के लिए भेज दी गयी है और जल्द ही ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। बता दें कि इस फिल्म में जय यादव और आम्रपाली दूबे की जोड़ी कमाल लग रही है।

आम्रपाली दूबे (Aamrapali Dubey) और जय यादव (Jai Yadav) की केमिस्ट्री को लेकर अभी से ही बहुत चर्चे हैं। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि मुझे विश्वास है कि दर्शकों को ये फिल्म जरूर पसंद आयेगी। बीबी जायसवाल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली के निर्माता बी बी जायसवाल हैं। जय और आम्रपाली के अलावा मुख्य भूमिका में मुकेश जयसवाल, सोनिया मिश्रा, श्वेता वर्मा, बबलू खान व राज प्रेमी हैं।

गौरतलब है कि जय यादव और आम्रपाली दूबे की ग्लैमरस जोड़ी एक और फिल्म में एक साथ काम करने जा रही है। मेरे रंग में रंगने वाली के बाद अपनी इस दूसरी रोमांटिक फिल्म की शूटिंग सितंबर के आखरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश में शुरू करेंगे। इस अनाम फिल्म के निर्माता को दोनों की स्क्रीन जोड़ी व केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी और उन्होंने फैसला किया कि वह इस जोड़ी के साथ ही काम करेंगे।

जय यादव की इस साल बैक टू बैक 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें उनके अपोजिट भोजपुरी सिनेमा की सभी टॉप अभिनेत्री हैं। जय यादव काजल राघवानी के साथ दो फिल्में अमानत और गुंडों की आएगी बारात लेकर आ रहे हैं। रानी चटर्जी के साथ बाबुल की गलियां, निधि झा के साथ साथ छुटे ना साथिया और निहारिका पवार व रितिका शर्मा के साथ दिल मिल गये भी जय यादव की अपकमिंग मूवीज हैं।

https://www.instagram.com/p/CPTwnHmHq2c/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X