अभिनेता राहुल भट्ट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर ऐसे आए कि उन्हें अपनी सफाई में यूजर्स को खरी खोटी सुनानी पड़ गई। दरअसल, इस सबकी वजह आलिया भट्ट है।
अभिनेता राहुल भट्ट ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट को प्रतिभाशाली अभिनेत्री बताया था। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘अगर आप आलिया भट्ट को परिवारवाद का उत्पाद मानते हो तो आप पूरी डिबेट को नुकसान पहुंचा रहे हो, वो एक उम्दा कलाकार हैं।’
दरअसल कुछ दिन पहले राहुल भट्ट ने लिखा की ‘नाकाबिल, अनपढ़, अयोग्य ट्रोल्स नेपोटिज़्म और टैलेंट पर खूब बात कर रहे हैं। जैसे कि ऊपर वाले ने तो इन्हें भर-भर के टैलेंट दिया था और बेचारों को मौका नहीं मिला, इनको तो नेपोटिज्म का मतलब भी नहीं पता होगा, घटिया फिल्मों को हिट तुम ही तो करते हो। ‘गौरतलब है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट के भाई का नाम भी राहुल भट्ट है जिसके कारण ट्विटर पर यह वॉर छिड़ गया।
अब मामला ये है कि इस बहस में पड़े सभी स्टार्स को ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा। अभिनेता राहुल भट्ट की तो उनको पिछली बार फिल्म ‘सेक्शन 375’ में देखा गया था। वहीं, अभिनेत्री आलिया भट्ट को ‘गली ब्वॉय’ में नजर आई थीं। आलिया की अगली फिल्म ‘सड़क-2’ है जिसका हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ था। लेकिन इस फिल्म का हाल ये हुआ की ट्रोल्स के डर से फिल्म का पोस्टर शेयर करके कमेंट सेक्शन बंद कर दिया गया।