नहीं रुक रहा बॉलीवुड बुरी ख़बरों का सिलसिला, हुआ एक और निधन
Bollywood

नहीं रुक रहा बॉलीवुड बुरी ख़बरों का सिलसिला, हुआ एक और निधन

साल 2020 में बुरी खबरों के आने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन के भी घर से एक बुरी खबर सुनने को आ रही है. एक्टर के भाई अनिल देवगन का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है. अजय ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद खबर फैन्स संग साझा की है.

अजय देवगन ने अपने भाई अनिल देवगन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे कैप लगाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ अजय देवगन ने ये दुखद खबर साझा की. उन्होंने लिखा- कल रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके अचानक यूं चले जाने से हमारा पूरा परिवार टूट गया है. ADFF और मैं एक्टर की कमी को महसूस करेंगे.

बता दें कि अनिल देवगन एक्टर अजय देवगन के चचेरे भाई थे. वे फिल्म डायरेक्टर थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में एक निर्देशक और सह-निर्देशक के तौर पर काम किया था. अनिल देवगन ने 1996 में आई सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म ‘जीत’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था.

साल 2000 में आई अजय की फ़िल्म राजू चाचा से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक पारी शुरू की. इस फ़िल्म में काजोल, ऋषि कपूर और संजय दत्त भी अहम किरदारों में थे. उन्होंने राजू चाचा, ब्लैक मेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. इसके अलावा वे फिल्म सन ऑफ सरदार में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर नजर आए थे. साथ ही उन्होंने जीत, जान, इतहास, प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम जैसी फिल्म में सह निर्देशक के तौर पर काम किया था. उन्होंने अधिकतर फिल्में अपने भाई अजय देवगन के साथ ही कीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X