परदे पर ‘भौकाल’ मचा रही अभिनेत्री ने कहा, मैनटेन करें सोशल डिस्टेंसिंग
Bollywood Celeb Speaks

परदे पर ‘भौकाल’ मचा रही अभिनेत्री ने कहा, मैनटेन करें सोशल डिस्टेंसिंग

Bidita Bag

वेबसीरीज की दुनिया में अपनी एक्टिंग का “भौकाल” (Bhaukaal) मचाने वाली अभिनेत्री बिदिता बाग (Bidita Bag) इन दिनों लाॅकडाउन (Lockdown) को खूब इंज्वाॅय कर रही हैं। खुद से खाना बना रही हैं, घर की साफ-सफाई तक कर रही हैं। बिदिता कहती हैं कि लाॅकडाउन के कारण बाहर से आर्डर करके खाने की मेरी आदत बदल गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में लाॅकडाउन है। कोरोना (Corona) का कहर अब भी बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया में अब तक 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आठ लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। बिदिता कहती हैं कि इस महामारी ने गरीब-अमीर सबको एक साथ ला खड़ा किया है। कौन कब इस महामारी की चपेट में आ जाएगा, कोई भी नहीं जानता। इससे बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है कि आप सोशल डिस्टेंस (Social Distance) मैनटेन करें और इसके लिए जरूरी है अपने घर में ही रहें।

https://www.instagram.com/p/B-KRqKtg9GP/?utm_source=ig_web_copy_link

अभिनेत्री बिदिता (Bidita Bag) आजकल फोन से या अपने सोशल एकाउंट से लोगों को अवेयर कर रही हैं। वे कहती हैं कि जब घर में बैठी हूं तो कोशिश करती हूं लोगों को अवेयर करती रहूं। बिदिता कहती हैं कि अभी आमलोगों को चाहिए कि बहुत अरजेंट न हो तो घर में ही रहें। कुछ दिन अगर घर में रह गए तो फिर हमेशा खुश रहेंगे, अभी आपकी एक छोटी सी भूल आपकी तो जान लेगा ही, आपके अपने, आपके पड़ोस में रहने वाले तक की जान ले सकता है, इसलिए मेरी रिक्वेस्ट है कि सोशल डिस्टेंस मैनटेन करें।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज (Babumoshai Bandookbaaz) में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं बिदिता बाग बंगाली, आसामी, ओड़िया के साथ हिंदी फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाग चुकी हैं। बाउमा (Bouma) और द शोले गर्ल (The Sholay Girl) जैसी चर्चित फिल्मों की अभिनेत्री बिदिता बाग ने पिछले दिनों एक बलात्कार विरोधी अभियान शुरू किया था। बिदिता की एक फिल्म फौजी कालिंग (Fauji Calling) जल्द ही रिलीज होने वाली है ।

https://www.instagram.com/p/B62hmTllakK/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X