जाह्नवी कपूर का लहंगा लुक वायरल, दुल्हन सी लग रहीं क्यूट गर्ल
Bollywood Celeb Fashion

जाह्नवी कपूर का लहंगा लुक वायरल, दुल्हन सी लग रहीं क्यूट गर्ल

Actress Janhvi Kapoor-Filmynism

बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। पर्दे पर तो लोग उन्हें पसंद करते ही हैं, उनकी फोटो भी मिनटों में वायरल हो जाती हैं। हाल में उनका लहंगा लुक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। सूरजमुखी के फूलों के बीच भी जाह्नवी (Janhvi) ने फूटशूट भी करवाया, जो उनके फैंस को खूब भा रहा है।

फोटोशूट के दौरान जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने ब्राइडल लहंगा, ऑफ शॉल्डर ब्लाउड और ग्रीन और व्हाइट कुंदन नेकलेस पहना। ये फोटोशूट सूरजमुखी और सफेद फूलों के बीच हुआ। ब्राइडल लहंगे में जाह्नवी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। पीआर एजेंसी ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि Swaying into 2021 with Janhvi Kapoor। वैसे ये फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए लग रहा है, क्योंकि जाह्नवी ने खुद इस फोटो के साथ एक कवरपेज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/CJqHABABGZa/?igshid=1hu5v45zpd72v

बता दें कि अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) की तरह जाह्नवी कपूर भी हमेशा अपने लुक के लिए चर्चा में रहती हैं, जिससे सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जल्द ही जाह्नवी के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स एक करोड़ हो जाएंगे, अभी उनकी संख्या 93 लाख से ज्यादा है। पिछले साल उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) रिलीज हुई थी, जिसने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पांस पाया। बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की इस साल भी कुछ फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X