कंचन अवस्थी की तस्वीर वायरल, हाॅट लुक में फैंस को दीवाना बना रहीं ‘गनवाली दुल्हनियां’
Bollywood Celebrities

कंचन अवस्थी की तस्वीर वायरल, हाॅट लुक में फैंस को दीवाना बना रहीं ‘गनवाली दुल्हनियां’

Actress Kanchan Awasthi-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी (Kanchan Awasthi) ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैं खुदीराम बोस हूं’ और ‘भूत वाली लव स्टोरी’, ‘फ्राॅड सईयां’, गनवाली दुल्हनियां सहित कई फिल्मों के अलावा तितली, रात बाकी है आदि वेबसीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिल में जगह बनाने वाली कंचन अवस्थी (Kanchan Awasthi) हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/CKA-jO-huR9/?igshid=10hunl85q8urk

कंचन अवस्थी (Kanchan Awasthi) 2016 में शबाना आजमी के साथ सीरियल ‘अम्मा’ (Amma) किया था। उसके बाद ‘मैं खुदीराम बोस हूं’ और ‘भूत वाली लव स्टोरी’ Bhootwali Love Story), ‘फ्राॅड सईयां’ (Fraud Saiyyan), अंकुर अरोड़ मर्डर केस (Ankur Arora Murder Case), गनवाली दुल्हनियां (Gunwali Dulhaniya) जैसी फिल्में की।

Kanchan Awasthi (Social Media)

कंचन ने तितली (Titli), रात बाकी है (Raat baki hai[), स्लिप आदि वेबसीरीज में भी अच्छा काम किया है। कंचन ने थिएटर भी खूब किया है। बता दें कि पिछले साल आई फिल्म गनवाली दुल्हनियां व ‘भूत वाली लव स्टोरी’ में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। फैंस के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी।

Kanchan Awasthi (Social Media)
https://www.instagram.com/p/CKEFThPhJYl/?igshid=1dq119uh9jal
Royal Media Institute (Advt)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X