सना खान ने कहा, किसी को इतना मत परेशान करो कि वह डिप्रेशन में चला जाए
Bollywood Celebrities

सना खान ने कहा, किसी को इतना मत परेशान करो कि वह डिप्रेशन में चला जाए

Sana Khan-Filmynism

बॉलीवुड में अपनी अलग इमेज बनाने वाली अभिनेत्री सना खान (Actress Sana Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव हैं। बीते साल नवंबर में सना ने मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी। उन्होंने बॉलीवुड से भी अपना नाता तोड़ लिया और यह भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। हाल ही में सना खान ने एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स को फटकार लगाई है। सना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि किसी को भी इतना परेशान कर डिप्रेशन (Depression) में मत पहुंचा डालो।

दरअसल, सना खान (Sana Khan) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, कुछ लोग मुझपर लंबे समय से नकारात्मक वीडियो बना रहे हैं, पर मैं अब तक चुप रही हूं। पर, हाल ही में एक व्यक्ति ने मेरे पास्ट के बारे में हाईलाइट वीडियो बनाया और मेरे बारे में अजीबों-गरीब बातें कीं। क्या आप यह नहीं जानते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को उसकी गलती का एहसास दिलाना, जिससे वह पहले ही तौबा कर चुका है, काफी गलत है। इस बात से मेरा दिल टूट गया है।

पोस्ट साझा करते हुए एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan)ने कैप्शन में लिखा कि मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं बताना चाहती, क्योंकि मैं वो नहीं करना चाहती, जो उसने मेरे साथ किया गया है। पर, उसे इतना तो समझना ही चाहिए कि किसी को इतना भी परेशान नहीं करना चाहिए कि वह डिप्रेशन (Depression) की कगार तक पहुंच जाए। इंसानियत को जिंदा रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X