बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक अरसे बाद 2020 में आई वेबसीरीज ‘आर्या’ (Aarya) से अपना शानदार कमबैक किया था। इस वेबसीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था। सीरीज में सुष्मिता की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था, फिल्मी क्रिटिक्स ने भी उनके काम की तारीफ की थी। अब सुष्मिता के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि आर्या का दूसरा सीजन (Aarya Season 2) जल्द रिलीज होगा। सुष्मिता ने खुद ही इसकी जानकारी देकर फैंस को खुश कर दिया।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Actress Sushmita Sen)vने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि आर्या का दूसरा सीजन आने वाला है। एक तस्वीर शेयर करती हुईं सुष्मिता ने आर्या के सेकंड सीजन की घोषणा कर दी है। इस तस्वीर में सिर्फ सुष्मिता की आंखें नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा, वो एक तूफान को आते हुए देख रही है आइने में, आर्या सीजन 2 आपकी चाहत हमारे लिए हुकूम है, दोस्तों, मैं आपको प्यार करती हूं। यह फोटो खूब वायरल हो रहा है, लोग बहुत खुश हैं।
बता दें कि वेबसीरीज आर्या (Aarya) से सुष्मिता (Sushmita Sen) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था, जिसके लिए सुष्मिता को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी दिया गया था। फिल्म में सुष्मिता ने बेस्ट माॅम का किरदार निभाया था। सीजन 2 में बहुत से राज खुलेंगे, अब देखना है सुष्मिता सेन की आर्या का दूसरा सीजन कब रिलीज होता है और दर्शकों को कितना खुश कर पाता है।