श्रीलंका की हंसी वादियों को उर्मिला महंता ने किया याद
Bollywood Celeb Fashion

श्रीलंका की हंसी वादियों को उर्मिला महंता ने किया याद

Urmila Mahanta

‘पैडमैन’ व ‘अकीरा’ फेम बाॅलीवुड अभिनेत्री उर्मिला महंता न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने श्रीलंका गई हुई थीं. अपने सोशल एकाउंट पर उर्मिला ने वहां की बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अपनी फैमिली के साथ बिताए हसीन पलों को याद करती हुईं उर्मिला ने अच्छे अच्छे कैप्शन के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.
बता दें उर्मिला गुवाहाटी सिटी लाइफ पर बेस्ड फिल्म गुवाहाटी डायरीज में दिखने वाली हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं यंग एंड टैलेंटेड डायरेक्टर प्रशांत सैकिया. असम की सुपरस्टार उर्मिला महंता इस फिल्म में डिफरेंट रोल में दिखेंगी, जो लोगों को बहुत पसंद आने वाला है. एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि यह फिल्म सिटी लाइफ पर बेस्ड है, जिसे हर कोई खुद से कोरिलेट कर पाएगा. फिल्म में उर्मिला के अपोजिट दिखेंगे असम के ही सुपरकूल स्टार उदयन द्धारा.
अपने श्रीलंकन टूर में उर्मिला ने हर दिन की अलग-अलग तस्वीरें खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर की हैं. श्रीलंका इन दिनों भारतीयों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है. उर्मिला कई बाॅलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसे काफी पसंद किया गया है. पैडमैन में अक्षय कुमार व भूमि पेडनेकर के साथ बेहतरीन रोल प्ले किया था. मूल रूप से असम की रहने वाली उर्मिला को उनकी गुवाहाटी डायरीज का इंतजार है, जिसमें उन्हें लगता है कि उनके काम को लोग बेहद पसंद करेंगे.

उर्मिला गुवाहाटी सिटी लाइफ पर बेस्ड फिल्म गुवाहाटी डायरीज में दिखने वाली हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं यंग एंड टैलेंटेड डायरेक्टर प्रशांत सैकिया. असम की सुपरस्टार उर्मिला महंता इस फिल्म में डिफरेंट रोल में दिखेंगी, जो लोगों को बहुत पसंद आने वाला है.

Urmila Mahanta with family and friends in Srilanka

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X