भावुक हुए बिग बी, कहा-मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है
Bollywood NewsAbtak

भावुक हुए बिग बी, कहा-मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है

Amitabh Bachchan Retirement from KBC

बाॅलीवुड के शहंशाह ने अपने सोशल एकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने फैंस को रुला दिया है. जी हां, अमिताभ बच्चन जब भी कुछ लिखते हैं या बोलते हैं तो खबर बन जाती है. पिछली रात कुछ ऐसा ही हुआ है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के आंख में कुछ परेशानी थी, इसलिए वे डाॅक्टर से दिखाने गए थे. डाॅक्टर ने उनकी परेशानी देखकर ऐसी सलाह दी, जिसे वे अपनों के साथ शेयर किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने लिखा कि
बायीं आँख फड़कने लगी है. सुना था बचपन में अशुभ होता है. गए दिखाने डॉक्टर को, तो निकला एक काला धब्बा. आँख के अंदर. डॉक्टर बोला कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफेद हिस्सा आँख का होता है, वो घिस गया है.
जैसे बचपन में माँ अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूँक मारकर, गरम करके आँख में लगा देतीं थी, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा. माँ तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है, पर बात कुछ बनी नहीं. माँ का पल्लू , माँ का पल्लू होता है.
बता दें कि बढ़ती उम्र के कारण बिग बी अब थोड़े कमजोर भी हो चले हैं, पर उनका जज्बा ही है िक इस उम्र में भी वे बाकी स्टार्स के रोल माॅडल बने हुए हैं.

माँ तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है, पर बात कुछ बनी नहीं. माँ का पल्लू , माँ का पल्लू होता है.

fb post of Amitabh Bachchan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X