तापसी-अनुराग पर IT Raid के बाद Kangana Ranaut ने कहा, मुझे तो पता था कुछ गड़बड़ है!
Bollywood Celeb Speaks

तापसी-अनुराग पर IT Raid के बाद Kangana Ranaut ने कहा, मुझे तो पता था कुछ गड़बड़ है!

Kangana Ranaut on Taapsee Pannu & Anurag Kashyap-Filmynism

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) व डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक बार फिर बोलने का मौका मिल गया। यह तो आपको भी पता है कि कंगना (Kangana) किसी भी मामले पर खुलकर बोलती हैं, सो इस रेड के बाद भी उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है। कंगना रनौत ने इन दोनों को चोर चोर मौसेरे भाई तो कहा ही, साथ ही यह भी कहा कि मुझे तो पहले से पता था कि कुछ गड़बड़ है।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) व डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के यहां आईटी रेड के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट के जरिये लिखा कि इस मामले जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं… क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है। कंगना की इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया है। बता दें कि अक्सर ही अनुराग और तापसी सहित कई के साथ कंगना की ठनी रहती है।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने दूसरे ट्वीट (Kangana Ranaut Tweet) में लिखा कि ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगों या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था… ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नही है?। बता दें कि आईटी के अधिकारियों ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू व फैंटम प्रोडक्शन हाउस के कई शेयर होल्डर्स के खिलाफ हेरफेर की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों ने 650 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है। अब देखना है आइटी की इस रेड के बाद बाॅलीवुड में और क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X