28 दिन तक अस्पताल में चले इलाज के बाद अब लता मंगेशकर घर लौट आई हैं. हिंदुस्तान की नाइटिंगल कही जाने वाली 90 साल की लता मंगेशकर 4 हफ्ते तक अस्पताल में निमोनिया का इलाज कराने के बाद रविवार को घर लौट आईं.
लता मंगेशकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया, ‘पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थी. डॉक्टरों ने अस्पताल में रहने और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही घर जाने की सलाह दी. आज मैं माई और बाबा के आशीर्वाद से घर लौट आई हूं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों की शुक्रगुजार हूं. आपकी प्रार्थना और शुभेच्छा ने काम किया और मैं विनम्रता से आप सभी को नमन करती हूं.’
इसके अलावा लता के मुंह बोले भाई दिलीप कुमार ने भी उनके ठीक हो जाने पर खुशी जताई है.