अदाकारी की दुनिया में पर्दे पर इंटीमेट सीन करना कोई आसान काम नहीं हैं. हालांकि आज-कल तो ऐसे सीन्स सिर्फ फिल्मों ही नहीं टीवी और वेब सीरीज में भी आम सी बात हो गए हैं. हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने पूरे करियर में पहली बार इंटीमेट सीन और किसिंग सीन करने जा रही हैं.
‘हम तुम एंड देम’ नाम की इस सीरीज में श्वेता, अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ जबरदस्त इंटीमेट और किसींग सीन देती दिखाई देंगी. हाल ही में इसे लेकर श्वेता ने पिंकविला से बातचीत में अपने पहले इंटीमेट सीन का एक्सपीरिएंट शेयर किया है.
मीडिया चैनलों से बातचीत के दौरान श्वेता ने बताया कि ‘जब इस सीरीज का प्रोमो लाइव हुआ तो मैं थोड़ी डर गई थी. मैंने मेकर्स को बुलाया और पूछा ये क्या है? मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया’. श्वेता ने कहा, ‘मुझे नहीं समझ आ रहा था कि ये ट्रेलर मैं अपनी मां, परिवार और अपने दोस्तों को कैसे दिखाउंगी. फिर मैंने अपनी बेटी को ये ट्रेलर भेजा.’