अक्षय कुमार का ड्रग्स और बॉलीवुड पर बोलना Laxmi Bomb को पड़ गया भारी
Bollywood

अक्षय कुमार का ड्रग्स और बॉलीवुड पर बोलना Laxmi Bomb को पड़ गया भारी

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों से पूछताछ की गई है। इसी दौरान, सेलेब्स ड्रग्स को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं, जिसमें अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, अक्षय कुमार ने वीडियो में बॉलीवुड का साथ दिया है और कहा है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। अक्षय कुमार का ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कहना है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। अब अक्षय कुमार के बॉलीवुड सेलेब्स के पक्ष में के वीडियो का विरोध हो रहा हैं।

अक्षय ने कहा, ‘ऐसे में अगर आज आपके सेंटीमेंट में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सर माथे पर। सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद से ऐसे बहुत से इश्यूज सामने आए हैं। जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना आप सभी को। साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस हो रही जांच पर विश्वास जताया है।

इतना ही इन लोगों ने ट्विटर पर एक मुहिम भी चलाई है, जिसमें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने के लिए #BanLaxmiBomb हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं और अब यह टॉप ट्रेंडिग हैशटैग में शामिल हो गया है, यानी हजारों लोग इस पर ट्वीट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार की फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X