कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ट्वीट किया है, जिसे पढ़ने के बाद शायद उनके फैंस निराश हो सकते हैं.
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रविवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे सभी शुभचिंतकों और फैन्स से प्रार्थना है कि आज ‘जलसा’ के गेट पर न पहुंचें. संडे मीट पर मैं नहीं आने वाला हूं. सावधान रखें.. सुरक्षित रहें. उन्होंने आगे लिखा, संडे का दर्श जलसा पर स्थागित है, कोई वहां जमा ना हों आज शाम को. सुरक्षित रहें.’
दरअसल हर रविवार की शाम अमिताभ के ‘जलसा’ में भारी संख्या में उनके फैंस का जमावड़ा लगता है, जहां लोग मुंबई से बाहर से भी अमिताभ की एक झलक पाने के लिए आते हैं.
गौरतलब रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि विश्व में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. इस वायरस से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई हैं.