218 देशों में कोरोना वायरस के कहर से सब कुछ अस्त हैं ऐसे में देश की सरकार को लॉकडाउन जैसा कदम उठाना पड़ा. हालांकि इस दौरान सभी को अपने घरों में वक़्त बिताना पड़ रहा है.
अब इसी बीच कुछ जोक्स और कोरोना मीम्स भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस और इस साल 2020 को लेकर लिखा है.
उन्होंने लिखा है ‘क्या हम कृपा करके साल 2020 डिलीट करके दूसरा इंस्टाल कर सकते हैं, क्योंकि इस वर्जन में वायरस है.’ अमिताभ बच्चन का ये जोक काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं. वहीँ कुछ लोग इस जोक को लेकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म शहंशाह को लेकर इस समय काफी ज्यादा चर्चा है. इस फिल्म के रीमेक की तैयारियां काफी जोरों से चल रही हैं. इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर तो ये हैं कि फिल्म का मुख्य किरदार खुद महानायक अमिताभ बच्चन निभाने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो निश्चित ही ये अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए काफी बड़ी खबर साबित होने होगी।