बॉलीवुड के यौद्धा महनायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय सिनेमा में अमिताभ बच्चन के योगदान के लिए राष्ट्रयपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया.
इस पुरस्कार को लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने भारत सरकार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के ज्यूरी सदस्यों और देश की जनता का आभार प्रकट किया. अमिताभ बच्चन ने इस दौरान कहा, ‘मैं भारत सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय और ज्यूरी के सदस्यों का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि आपने मुझे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के योग्य समझा.’
बता दें कि बीते 25 सितंबर को अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार को देने की घोषणा की गई थी. प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 1942 में जन्मे बच्चन ने एक अभिनेता के रूप में ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इससे पहले अमिताभ बच्चन को उनके योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.