OMG! Amitabh Bachchan ने सुझाया इस फिल्म का शार्ट नेम
Bollywood

OMG! Amitabh Bachchan ने सुझाया इस फिल्म का शार्ट नेम

साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ( Kabhi Khushi Kabhie Gham ) का शॉर्ट नेम ‘केजी3’ KG3 भी कहा गया है लेकिन शायद ही ये लोग जानते होंगे कि महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस शॉट नाम को सुझाया था। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का शॉर्ट नेम सुझाया है।

अपने नए ट्वीट में अमिताभ ने बताया कि नई जनरेशन में चीजों की शार्ट फॉर्म लिखने का चलन काफी चल रहा है। उन्होंने लिखा, ‘नई-नई पीढ़ी चीजों के शार्ट फॉर्म इस्तेमाल करती है। जैसे LOL, ROTFL, GOAT आदि। मैंने ‘केजी3′ बनाया था…’कभी खुशी कभी गम’ और ये लोगों ने अपना लिया। अगला है ‘गुलाबो सिताबो’ तो ‘जीबोसीबो’। कूल है न?’

अमिताभ के शॉर्ट नेम सुझाने वाले ट्वीट पर फिल्म में उनके साथ नजर आने वाले आयुष्मान खुराना ने भी फनी रिएक्शन दिया और बताया कि ‘जीबोसीबो’ नाम उन्हें बहुत पसंद आया है। आयुष्मान ने लिखा, ‘सर, मैं आपके जितना क्रिएटिव नहीं हूं लेकिन ‘जीबोसीबो’ बहुत कूल नाम है।’

दरअसल आयुष्मान खुराना स्टारर की इस फिल्म में अमिताभ एक खड़ूस मकान मालिक का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। फिल्म 17 अप्रेल को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X