बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। यूं कहें कि बिंदास गर्ल और विवादों का चोली-दामन का साथ है। अपने बड़बोलेपन के कारण कंगना अक्सर ही विवादों में पड़ जाती हैं। हाल ही में आजादी को लेकर दिया गया उनका एक बयान देशभर में विवादों में है और इसको लेकर जगह-जगह उनके खिलाफ मुकदमे तक दर्ज किए जा रहे हैं। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक कार्यक्रम में कहा था कि असली आजादी हमें 2014 के बाद मिली है। उनके इस बयान पर एक अभिनेता ने जहां सपोर्ट किया है, वहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) इतनी नाराज हैं कि वे सदमे में चली गई हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों की वजह से अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस जाती हैं। कंगना बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जो किसी से भी पंगा लेने से पीछे नहीं हटतीं। हालांकि इस बार कंगना ने सीधे देश की आजादी पर सवाल खड़ा कर दिया है जिसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश देखा जा रहा है। इतना ही नहीं कंगना के खिलाफ बिहार, लुधियाना, उदयपुर समेत कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। कंगना के इस बयान की काफी अलोचना की जा रही है।
कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले एक इवेंट में कहा था कि ‘1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह भीख में मिली थी। असली आजादी तो 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई है’।
बॉलीवुड के एक सीनियर एक्टर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान का सपोर्ट किया है। फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले ने कंगना के बयान पर सहमती जताते हुए कहा कि वो सही कह रही हैं, हमें आजादी भीख में ही मिली है। एएनआई को दिए बयान के मुताबिक एक्टर ने कहा, ‘कंगना रनोट ने जो भी कहा मैं उनके बयान से सहमत हूं। हमें आजादी भीख में ही मिली है। कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और उस समय के बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। वे केवल मूकदर्शक बने रहे’।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब इस विवाद पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने साफ कहा कि वो माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं अगर उन्हें गलत साबित कर दिया जाए तो। कंगना ने एक किताब का एक अंश शेयर किया और लिखा, श्सब कुछ बहुत स्पष्ट रूप से उसी इंटरव्यू में 1857 में उल्लेख किया गया है, स्वतंत्रता के लिए पहली सामूहिक लड़ाई३ सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर जैसे महान लोगों के बलिदान के साथ। सावरकर जी। 1857 मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है, अगर कोई मेरी जागरूकता बढ़ा सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस दूंगी और माफी भी मांग लूंगी ३ कृपया इसमें मेरी मदद करें।श्
इधर, अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ड्रामाक्वीन का ये वीडियो तब आया है जब कंगना के बयान पर देश में भूचाल मचा हुआ है। राखी बता रही हैं कि कंगना के भीख वाले बयान से वो इतनी आहत है कि अस्पताल में भर्ती होने की तौबत आ गई है। उन्हें कितना सदमा लगा है ये उनकी आवाज से ही पता चल रहा है। शेयर किए इस वीडियो में राखी अस्पताल के बेड पर लेटी दिखाई दे रही हैं। एक नर्स उनका ब्लड प्रेशर चेक कर रही हैं। वीडियो में राखी बता रही हैं कि इस वक्त उनका बीपी काफी बढ़ा हुआ आया है। राखी ने बताया है कि उन्हें कंगना रनोट के एक बयान से इतना बड़ा सदमा लगा है कि वो बीमार हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।