ऋचा शर्मा
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म रांझना से दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार धनुष ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इस फिल्म में उनका किरदार जुनूनी आशिक का था फिल्म हिट भी हुई. अब धनुष ने कहा है कि आनंद एल राय और धनुष की मित्रता इतनी गहरी है कि दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. अगले साल एक बार फिर से वे दोनों साथ काम करने की तैयारी कर रहे हैं. धनुष के अनुसार आनंद उनके बडे भाई की तरह हैं, दोनो के बीच प्यार भरा रिश्ता है. फिल्हाल आनंद शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म पूरी करने में बिजी हैं.