अंजना सिंह की खूबसूरती पर फिदा हुए अरशद, कहा-‘रब हमके मिला द हमार जान से’
Bhojpuri What's Hot

अंजना सिंह की खूबसूरती पर फिदा हुए अरशद, कहा-‘रब हमके मिला द हमार जान से’

Actress Anjana Singh in Rab Humke Mila Da Humar Jaan Se-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हाॅट केक मानी जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह (Anjana Singh) की खूबसूरती पर उनके फैंस तो फिदा रहते ही हैं, कोस्टार भी कम नहीं पसंद करते हैं। अब खबर है कि अरशद शेख (Arshad Sheikh) को अंजना सिंह से प्यार हो गया है। अरशद ने खुदा से मन्नत मांगी है कि उन्हें वे अपनी जान (Rab Humke Mila Da Humar Jaan Se) से जल्दी से मिला दें।

जी हां, आपको हमारी यह बात झूठ लग रही है, तो झूठी है ही। दरसअल, समीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ (Rab Humke Mila Da Humar Jaan Se) की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इस फिल्म की एडिटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की एडिटिंग आई फोकस स्टूडियो में चल रही है। फिल्म में भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह (Anjana Singh) मुख्य किरदार में हैं और उनके साथ भोजपुरी सिने जगत के नवोदित कलाकार अरशद शेख नजर आएंगे। फिल्म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ के निर्देशक हेमताज अली और कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे हैं।

सूत्रों के अनुसार फिल्म में अंजना सिंह का स्ट्रांग किरदार है। कोविड पेंडमिक के बाद उनकी यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और अब यह पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। अंजना सिंह काफी उत्साहित भी हैं। फिल्मीनिज्म से बातचीत में अंजना सिंह ने कहती हैं कि फिल्म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ बेहतरीन पटकथा वाली फिल्म है। हमने इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया। मजा आ गया फिल्म करके। यह दर्शकों को भी खूब एंटरटेन करेगी। हमारी फिल्म की कहानी और गाने एक दूसरे से काफी लिंक हैं। मुझे फिल्म में मेरा किरदार बेहद पसंद आया। उम्मीद है कि हमारी फिल्म दर्शकों को भी पसन्द आएगी। इसलिए मैं अपील करती हूं कि हमारी फिल्म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ जब भी रिलीज हो आप जरूर देखें। यह बेहद साफ सुथरी और रोमांटिक फिल्म है। यंगस्टर्स को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

बता दें कि फिल्म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है। फिल्म में कुल आठ गाने है। फिल्म के प्रोजेक्ट डिजायनर महमूद आलम, संगीत मधुकर आनंद, फाइट प्रदीप खड़का, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, छायांकन प्रमोद पांडेय, लाइन प्रोड्यूसर शेख अब्दुल्लाह खालिद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म में अंजना सिंह, अरशद शेख, अयाज खान, मनोज टाइगर, संजय वर्मा, स्वीटी सिंह राजपूत, साहब लालधारी, अनूप अरोरा और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।

Advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X