अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में बॉयफ्रेंड विकी जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी शादी को लेकर बात की है। वे पिछले तीन वर्षों से विकी जैन को डेट कर रही हैं। मूलरूप से बिजनेसमैन विकी जैन के साथ अंकिता ने अपनी तीसरी डेटिंग एनिवर्सरी भी मनाई है। एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि वह राजस्थानी स्टाइल में शादी करना चाहती हैं।
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा, शादी बहुत खूबसूरत चीज है। और इसमें मैं अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो कि जल्द होने वाली है। मैं इसके प्रति आशावादी हूं, मुझे जयपुर और जोधपुर की राजस्थानी शादियां काफी पसंद है लेकिन मैं अभी उस चीज को लेकर श्योर नहीं हूं। अंकिता लोखंडे में आगे कहा, श्मुझे प्यार की जरूरत सब जगह होती है। मुझे खाना पसंद हैस मैं जहां भी जाऊं मुझे प्यार मिलना चाहिए। मैं जो भी करूं मुझे उसमें प्यार मिलना चाहिए।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड (Vicky Jain) के लिए गुलाब जामुन बनाने का प्रयास किया था जो कि बहुत ही घटिया बने थे। इस बारे में बताते हुए अंकिता लोखंडे कहती है, लॉकडाउन में मैंने विकी के लिए गुलाब जामुन बनाने का प्रयास किया था लेकिन वह जल गए और काले हो गए थे। इसके बावजूद विकी ने खा लिए थे। अंकिता लोखंडे अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है जो कि काफी वायरल भी होती है।